शक्ती कपूर की बेटी, है बेहद खूबसूरत || Bollywood Villains Kashish Grover, Kolhapur, Gulshan Grover, Dainy

2020-01-16 19

शक्ती कपूर की बेटी, है बेहद खूबसूरत || Bollywood Villains - Shakti Kapoor, Gulshan Grover, Dainy, Prakash Raj


एक समय ऐसा था जब विलेन हीरो से ज्यादा पापुलर हुआ करते थे। फिल्मों में इनकी मौजूदगी ही हिट कराने के लिए काफी थी। हिंदी सिनेमा के पॉपुलर विलेन्स के बारे में तो आपने अबतक पढ़ा और सुना होगा लेकिन आज इस पैकेज में बात करते हैं इनकी खूबसूरत पत्नियों के बारे में।

हिंदी फिल्मों में 'बैडमैन' नाम से मशहूर अभिनेता गुलशन ग्रोवर दिल्ली के एक पंजाबी परिवार में जन्मे हैं। गुलशन ग्रोवर को फेम विलेन बनने के बाद ही मिला। गुलशन ने हिंदी के अवाला जर्मन, ऑस्ट्रेलियन, पोलिश, कनेडियन, ईरानी, मलेशियन, ब्रिटेन और नेपाली फिल्मों सहित भारत की भी विभिन्न भाषाओं में भी काम किया है। गुलशन ने दो शादियां की हैं। लेकिन दोनों से उनकीा तलाक हो चुका है। गुलशन ने दूसरी शादी कशिश से की थी लेकिन ये शादी एक साल बाद ही टूट गई।
सिक्किम के बड़े घराने में जन्मे डैनी ने लगभग 190 फिल्मों में काम किया है. डैनी की मशहूर फिल्मों में 'अग्निपथ', 'हम', 'सनम बेवफा', 'खुदा गवाह', 'घातक', 'बेबी' शामिल हैं। बॉलीवुड में बतौर विलेन पहचान बनाने वाले डैनी डेन्जोंगपा ने 1990 में गवा से शादी की थी।

70 और 80 दशक में विलेन बनकर भी लोगों के दिलों पर राज करने वाले हरफनमौला कलाकार हैं शक्ति कपूर। सुपरहिट फिल्म 'तोहफा' में डायलॉग... आउ लोलिता इतना पॉपुलर हुआ कि स्कूल, कॉलेज के छात्रों के बीच यह एक ट्रेंड बन गया। शक्ति कपूर ने शिवांगी कोल्हापुरी से शादी की है।

#Bollywoodvillians #shaktikapoor #prakashraj #Dainygonjapa
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
Video is educational purposes only.
Copyright Disclaimer Under section 107 of the copyright Act 1976, allowance is made for " fair use" for purpose such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing Non-profit, educational or personal use tips the balance in favor of fair use.